
मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) का डांस वीडियो हुआ वायरल
खास बातें
- मोहना कुमारी का नया वीडियो हुआ वायरल
- ‘कहना ही क्या’ सॉन्ग पर किया डांस
- टीवी एक्ट्रेस भी हैं मोहेना कुमारी सिंह
नई दिल्ली :
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)’ से टेलीविजन की दुनिया में पहचान बनाने वाली मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को लगभग 10 लाख बार देखा जा चुका है. मोहेना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) इस वीडियो में ‘बॉम्बे’ फिल्म के मनीषा कोइराला के सॉन्ग ‘कहना ही क्या (Kehna Hi Kya)’ पर डांस कर रही हैं. मोहेना कुमारी सिंह के इस डांस वीडियो को खूब पसंद किया जा कहा है.